
KMV कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में हासिल किए टॉप रैंक
NEWS360BROADCAST
जालंधर:Girl students of KMV Collegiate School secured top rank in International Commerce Olympiad: जालंधर के के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सदा छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता रहता है, जिसके फलस्वरूप छात्राएं अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्था को गौरवान्वित करती आ रही है। इसी श्रंखला में कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने इंटरनेशनल कमर्स ओलंपियाड (आई.सी.ओ.) में भाग लेते हुए अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर टॉप रैंक तथा गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में लगभग 60 छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिनमें से 10+1 कॉमर्स की छात्राओं तनवीर, निशा, रिद्धिमा तथा जैसमीन ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के साथ-साथ गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस भी प्राप्त किए। सभी प्रतिभागियों को इस परीक्षा में से सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही परीक्षा के कोऑर्डिनेटर डॉ नीतू चोपड़ा के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।