APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में "फन विद मैथ्स" एक्टिविटी का हुआ आयोजन - News 360 Broadcast
APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में “फन विद मैथ्स” एक्टिविटी का हुआ आयोजन

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में “फन विद मैथ्स” एक्टिविटी का हुआ आयोजन

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:“Fun with Maths” activity organized at APJ College of Fine Arts:जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में मैथमेटिक्स विभाग द्वारा “फन विद मैथ्स” विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन BCA, Bvoc DS एवं Bsc Eco के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया। प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने इस गतिविधि के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा गणित बहुत मुश्किल विषय लगता है वे इससे दूर ही भागते हैं लेकिन “फन विद मैथ्स” के माध्यम से विद्यार्थियों को यह बताना हमारा उद्देश्य है कि इस विषय को भी आप खेल-खेल में न केवल सीख सकते हैं बल्कि इसमें श्रेष्ठ उपलब्धियों को भी प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यार्थियों ने वैदिक मैथमेटिक्स, अनवीलिंग द एफिशिएंसी एंड सिंपलीसिटी ऑफ एंशियंट मैथमेटिक्स, कांसेप्ट ऑफ़ गोल्डन रेशों, फन विद मैथमेटिक्स, एवं ट्रिग्नोमेट्री विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देते हुए यह सिद्ध किया कि अगर मैथमेटिक्स को भी हम ध्यान एवं एकाग्रता से करेंगे तो यह कठिन सब्जेक्ट भी आपके मन को छू लेने वाला और आसान विषय बन जाएगा।

इस प्रतियोगिता में मैथमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मैडम मीरा अग्रवाल, इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ सुप्रीत तलवाड़ एवं डॉ. केवल कृष्ण नैलवाल ने निर्णायक वृंद की भूमिका निभाई। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में अनन्या एवं पुलकित ने प्रथम स्थान, रजत एवं वंशिका ने द्वितीय स्थान, मेहताब एवं पार्थ ने तृतीय स्थान तथा समृद्धि एवं अंश तथा नोशी एवं हर्षिता की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. ढींगरा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया तथा भविष्य में भी विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिता करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)