
KMV में आयोजित फ्रेंडली स्टाफ क्रिकेट मैच, स्टाफ ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING…
NEWS360BROADCAST
जालंधर:Friendly staff cricket match organized at KMV, staff participated enthusiastically: जालंधर के कन्या महा विद्यालय के फिज़िकल एजुकेशन विभाग के द्वारा मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को दर्शाने के मकसद के साथ समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है। इसी श्रंखला में एक फ्रेंडली स्टाफ क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया जिसमें टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी खेल भावना को बखूबी प्रदर्शित किया। टीचिंग स्टाफ टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर्स में 90 रन बनाए जबकि इस लक्ष्य को नॉन-टीचिंग स्टाफ टीम ने महज़ 12 ओवर्स में हासिल कर सफलता का परचम फहराया।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता टीम के सदस्य श्री मनीष शुक्ला, श्री शशि मंडल, श्री कुंदन, श्री अमन, श्री जतिन, श्री सौरभ डोगरा, श्री रोहित मोहन, श्री करण, श्री माईकल, श्री सुनील तथा श्री रवि कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने टीचिंग स्टाफ टीम के सदस्यों डॉ. जितेंद्रपाल, डॉ. सोनिक भाटिया, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. रवि खुराना, डॉ. नितिन खन्ना, डॉ. देवेंद्र सिंह, श्री विक्रम मल्होत्रा, श्री योगेश्वर हंस, श्री जगमोहन सिंह,श्री लखविंदर सिंह तथा श्री सचिन के द्वारा प्रस्तुत किए गए खेल कौशल की सराहना और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग को भी मुबारकबाद दी।