
मोदीनगर में एक करोड रुपए के लिए दोस्त के किए तीन टुकड़े
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (क्राइम न्यूज़ ): Friend made three pieces for one crore rupees in Modinagar : मोदीनगर थाना क्षेत्र की राधा एन्क्लेव कालोनी में एक करोड़ के लालच में दोस्त ने पीएचडी छात्र अंकित की हत्या कर उसके शव के तीन टुकड़े कर दिए। शव छिपाने के लिए तीनों टुकड़ों को पालीथिन में भरकर खतौली व मसूरी की नहर और ईस्टर्न पेरिफेरल के पास फेंक दिया। 2 महीने कातिल दोस्त ने मोबाइल चलाए रखा ताकि हत्या का किसी को पता ना चले। दोस्त ने ही दोस्त की हत्या एक करोड रुपए की खातिर कर दी। इसलिए आज की तारीख में दोस्ती के सच्चे रिश्ते पर भी विश्वास नहीं रहा। घटना पांच अक्टूबर की रात की है। आरोपी की निशानदेही पर अंकित के घर से आलाकत्ल आरी, जले हुए कपड़े व अंकित के बाल और खून के निशान भी मिले हैं। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश की चल रही है।