KMV द्वारा कौशल विकसित करती नि:शुल्क हॉबी क्लासिज़ पनाश सफलतापूर्वक आयोजित

छात्राओं ने स्पोकन इंग्लिश, मेकअप, पेंटिंग आदि के सीखे गुर

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, जानकारी एवं मनोरंजन पर आधारित बनाने कौशल विकसित करने के उद्देश्य से पूर्ण रूप से मुफ्त हॉबी क्लासिज़ पनाश का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया। विद्यालय विभिन्न विभागों जैसे:- पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्टस, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के द्वारा इन क्लासिज़ के दौरान छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिन में बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए उन्होंने स्पोकन इंग्लिश, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी, प्रभावशाली संचार, प्रोफेशनल मेकअप तथा एक्रेलिक पेंटिंग, रेज़िन आर्ट आदि के बारे में जानकारी हासिल की।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते हुए बताया कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता को एक उत्तम मंच प्रदान करने एवं उनकी जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने की सोच के साथ विद्यालय के द्वारा इसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहते हैं और इन क्लासिज़ का सफल आयोजन इस और एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही इन कक्षाओं का अगला बैच भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एवं समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

Related posts

HMV को GNDU द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कॉलेज इको क्लब के रूप में किया गया सम्मानित

DAV कॉलेज की NSS इकाई ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों का जोनल तथा जिला स्तरीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन