
रंजीत अस्पताल में 4 दिसंबर को लगेगा मुफ्त आर्थो हेल्थ चेकअप कैंप
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (हेल्थ न्यूज़ ,जालंधर) : Free ortho health checkup camp will be held at Ranjit Hospital on December 4 : पटेल चौक स्थित रंजीत अस्पताल में 4 दिसंबर को मुफ्त आर्थो हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जा जा रहा है। इनमें उन मरीजों की जांच की जाएगी जिनके कंधों, कुहनी, कलाई, हाथ में समस्याएं हैं। बेशक ये समस्याएं जन्म से या जन्म के बाद से उत्पन्न हुई हों उनकी जांच की जाएगी। रंजीत अस्पताल के एमडी डा. एचजे सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान विश्व प्रसिद्ध सर्जन डा. अभिजीत वाहगोइंकर एवं डॉ. तरुणदीप सिंह मरीजों को उचित सलाह देंगे और मरीजों का चेकअप करेंगे। डा. एचजे सिंह ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कैंप का लाभ उठाएं।