
21 और 22 जनवरी को श्री राम न्यूरो सेंटर के दो साल पूरे होने पर मुफ्त जांच कैंप का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Free check-up camp organized on completion of two years of Shri Ram Neuro Center on 21st and 22nd January :श्री राम न्यूरो सेंटर के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुफ्त जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है, कैंप का आयोजन डॉ दीपाशु सचदेवा (न्यूरो एवम स्पाइन सर्जन), डॉ अमनदीप कौर (क्रिटिकल केयर मेडिसिन) और डॉ प्रमोद महेंद्र (आर्थो सर्जन) द्वारा किया जा रहा है।
इस मुफ्त जांच कैंप का आयोजन श्री राम न्यूरो सैंटर में 26 और 27 लिंक रोड, लाजपत नगर, जालंधर में 21 और 22 जनवरी दिन शनिवार और रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे को किया जा रहा है, जिसमें डॉ दीपाशु सचदेवा न्यूरो और स्पाइन सर्जन, डॉ अमनदीप कौर क्रिटिकल केयर मेडिसिन, डॉ प्रमोद महेंद्र आर्थो सर्जन और डॉ मनदीप सिंह फिजियोथैरेपिस्ट लोगों का मुफ्त चैकअप करेंगे। कैंप में माहिर डॉक्टरों द्वारा मुफ्त कंसल्टेशन, मुफ्त बी. एम. डी और मुफ्त फिजियोथेरेपी की जाएगी। इसके अलावा लैब टेस्ट, एक्स रे और दवाईयाँ रियायती दरों में दी जाएंगी। इसके अलावा डायटिशियन द्वारा मुफ्त कंसल्टेशन और डाइट चार्ट भी दिया जाएगा।
जो लोग किसी भी तरह की दिमाग, रीढ़ या जोड़ो की किसी भी तरह की दिक्कत से ग्रसित है, वो लोग आज इस कैंप का लाभ जरूर उठाएं।