
SGL में लगा रीढ़ कि हड्डी को ठीक करने का फ्री कैंप, 33 से ज्यादा मरीजों ने दर्ज करवाए नाम
NEWS360BROADCAST
जालंधर :Free camp for spine repair in SGL, more than 33 patients enrolled :जालंधर में बाबा कश्मीरा सिंह जनसेवा ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे SGL सुपर स्पेशलिटी चेरिटेबल हॉस्पिटल में स्टैंडिंग स्ट्रेट इंकॉर्पराशन अमरीका के डॉक्टरों की टीम के सहयोग द्वारा रीढ़ की हड्डी की असाधारण समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए फ्री चेकउप और ऑपरेशन कैंप शुरू किया गया जो कि 2अप्रैल जक जारी रहेगा।
इस कैंप का उद्घाटन हॉस्पिटल के चेयरमैन स्वामी बाबा कश्मीरा सिंह जी द्वारा किया गया। स्वामी जी ने अमेरिका की इस संस्था के सीईओ रवि बैंस और उनके उनके साथ आई 31 मेंबर्स की उनकी टीम का स्वागत किया और उनके द्वारा जरूरतमंदों की सेवा भावना की सराहना की।
इस मौके पर हॉस्पिटल के सीईओ सरदार मनिदर पाल सिंह रियाड जी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा की इस सेवा में यह उनका 1०वां कैंप है और पिछले कैम्प्स का नतीजाा अच्छा रहा है। इन कैम्प्स के अच्छे नतीजे को देखते हुए अभी तक 33 से ज्यादा मरीजों ने इस कैंप में अपने नाम दर्ज करवाए हैं। इन मरीजों में से जो मरीज ज्यादा गंभीर होंगे उनके ऑपरेशन फ्री किए जाएंगे।