
डंपर की जोरदार टक्कर से Car सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल
रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र के सागर रोड पर आज सुबह एक डंपर की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि जिले के किशनपुर-आमखेड़ा गांव के पास कार और डंपर में हुए भीषण एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर घायल हैं। सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। यह सभी लोग अपने रिश्तेदार से मिलने सीहोर जिले के सलकनपुर जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।