HMV में हुआ स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ - News 360 Broadcast
HMV में हुआ स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ

HMV में हुआ स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE     
                                        DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST

जालंधर:Foundation day programs started in HMV: जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले साप्ताहिक आयोजनों का शुभारम्भ आज परमपिता परमात्मा का आशीर्वाद लेते हुए सभी टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने यज्ञशाला में यज्ञ सम्पन्न कर किया। इस
अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हमने आज भी परमपिता से प्रार्थना की है कि उनका आशीर्वाद सदा हमारे महाविद्यालय पर बना रहे और यह दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति करता रहे। साथ ही उन्होंने डीएवी प्रबन्धकारी समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ.पूनम सूरी जी तथा समिति के प्रत्येक सदस्य एवं स्थानीय समिति के पूर्ण सहयोग एवं कुशल दिशा निर्देशन हेतु भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की प्रगति में सदा ही हमारे बड़ों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है तभी हम अपने लक्ष्य प्राप्त कर पाते हैं।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का प्रत्येक टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्य पूर्ण मनोयोग से अपना शत-प्रतिशत इस महाविद्यालय को देता है तभी हम अपनी अलग पहचान रखते हैं। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि बहुत से कीर्तिमान स्थापित करने में हमारी प्रत्येक छात्रा का योगदान अमूल्य है और भविष्य में भी उन्होंने इसी प्रकार का सहयोग देने हेतु हंसराज महिला महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रेरित किया तथा सभी सदस्यों को अपनी मंगलमय शुभकामनाएं दी।

डीन अकादमिक डॉ.सीमा मरवाहा ने इस उपलक्ष्य में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को अपना श्रेष्ठतम देने तथा सहयोगसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्टाफ सेक्रेटरी डॉ. गगनदीप, डीन वैदिक अध्ययन डॉ. ममता, सुपरिटेंडेंटस श्री पंकज ज्योति, श्री लखविंदर सिंह, श्री रवि मैनी ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। इस समारोह में सभी डीन, फैकल्टी इंचार्ज, स्टाफ सेक्रेटरी, ज्वाइंट स्टाफ सेक्रेटरी, सभी नॉन-टीचिंग सदस्य, हॉस्टल हैड गर्ल, सभी समितियों की अध्यक्ष छात्राएं तथा अन्य भी मौजूद थे। शान्तिपाठ तथा प्रसाद वितरण से कार्यक्रम पूर्ण हुआ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)