आई.के.जी पी.टी.यू में स्थापना दिवस समारोह 16 जनवरी को
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (कपूरथला न्यूज़ ): Foundation Day Celebration at IKG PTU on 16th January : आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) सोमवार 16 जनवरी को अपना 27वा स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश शनिवार सुबह करवाया जा रहा है, जिसका भोग एवम गुरू का अटूट लंगर 16 जनवरी को बरताया जाएगा। इसी दिन यूनिवर्सिटी में स्थापना दिवस समारोह आयोजित होगा, जिसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, जो कि तकनीकी शिक्षा एवम उद्यौगक सिखलाई विभाग के मंत्री हैं, मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे। युनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस के मिश्रा ने वीरवार को चण्डीगढ़ में उन्हें निमंत्रण दिया। माननीय मंत्री जी ने निमंत्रण पर सहमति दी है।