न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: हेमकुंट पब्लिक स्कूल में 76वां ‘गणतंत्र दिवस’बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन प्रोफेसर ‘मनजीत सिंह’ ने ध्वजारोहण पर मुख्य भूमिका निभाई और सभी को ‘गणतंत्र दिवस’ की शुभकामनाएँ दी। इस सुनहरे अवसर पर उनके साथ ऑनरेरी सैक्ट्री सरदार अमरजीत सिंह ,स्कूल एजुकेशन सोसाइटी के ट्रस्टी सरदार राजेंद्र सिंह, प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली, प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर तथा अध्यापक वर्ग उपस्थित थे। सभी ने जय हिंद के नारे लगाते हुए देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और और नृत्य भी किया तथा अपनी नृत्य कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलों को छू लिया।सभी बच्चों ने तालियां बजा- बजा कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया।अंत में प्रिंसिपल मैडम ‘मनजोत कौर’ ने ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए’ की ध्वनि का गुणगान किया और सबको’ गणतंत्र दिवस’ का महत्व बताते हुए अपने मन में सच्ची श्रद्धा और प्रेम की भावना रखते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संदेश दिया ।