हेमकुंट पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर ‘ध्वजारोहण समारोह’ आयोजित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

“जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा ,वो भारत देश है मेरा ……।”

जालंधर: देश की आजादी को प्राप्त करने के लिए वीरों द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद करते हुए ‘हेमकुंट पब्लिक स्कूल’ में ‘स्वतंत्रता दिवस’ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इसका आरंभ देशभक्ति से संबंधित ‘शब्द गायन’ से किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए और प्रिंसिपल मैडम द्वारा स्वतंत्रता दिवस से संबंधित विशेष भाषण दिया गया।

इस शुभ अवसर पर प्रथम कक्षा से चौथी कक्षा के छात्रों के मध्य देश भक्ति से संबंधित कोरियोग्राफी करवाई गई जिसमें प्रथम और दूसरी कक्षा की प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा और तीसरी और चौथी कक्षा की प्रतियोगिता में चौथी कक्षा के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली तथा प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर द्वारा ध्वजारोहण पर मुख्य भूमिका निभाई गई। वहाँ पर उपस्थित सभी बच्चों और अध्यापक वर्ग द्वारा भारत माता की जय, जय हिंद के नारे लगाए गए।

अंत में स्कूल के प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने स्वतंत्रता दिवस पर सबको बधाई देते हुए ‘दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग ,बिना ढाल ,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल की ध्वनि का गुणगान करते हुए सभी को देश के प्रति अटूट प्रेम और श्रद्धा का भाव रखते हुए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत