वसीका नवीसा के बूथों के बाहर फिक्स फीस के बोर्ड लगाए जाएं :डिप्टी कमिशनर - News 360 Broadcast
वसीका नवीसा के बूथों के बाहर फिक्स फीस के बोर्ड लगाए जाएं :डिप्टी कमिशनर

वसीका नवीसा के बूथों के बाहर फिक्स फीस के बोर्ड लगाए जाएं :डिप्टी कमिशनर

Listen to this article
  • लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग दस्तावेजों को लिखने के लिए बोर्ड पर होगा विवरण
  • दो दिन में रिपोर्ट भेजने के आदेश

NEWS 360 BROADCAST :

JALANDHAR : DC जसप्रीत सिंह ने आज जिले के सभी वसीका नवीसा के बूथों के बाहर अलग-अलग दस्तावेजों को लिखने के लिए निर्धारित फीस का विवरण दर्शाते बोर्ड लगाने के आदेश जारी करते हुए इस संबंधी समूह सब रजिस्ट्रार / ज्वाईंट सब रजिस्ट्रार को दो दिन के अंदर इस संबंध में रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि यह बोर्ड लोगों को दिखाई देने वाली जगहों पर लगाया जाना चाहिए ताकि वे आसानी से वसीका के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, फीस, कुलेक्टर रेट का विवरण आदि आसानी से जान सके। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए वसीका नवीसा के बूथों के बाहर कलेक्टर रेट लिखे जाएंगे, जिसे जिला प्रशासन की वेबसाइट और संबंधित सब रजिस्ट्रार के दफ्तर में जाकर भी चैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वसीका के बाहर रजिस्टर करवाने के लिए मालकी का सबूत, जमाबंदी की नकल,अलाटमैंट पत्र, पुरानी रजिस्ट्री, एनओसी आदि, यदि संपत्ति शहरी विकास अथारिटी / ट्रस्ट, अधीन आती है तो पहचान पत्र, पैन कार्ड या फॉर्म 60 और दो पासपोर्ट साईज के फोटो की आवश्यकता होती है।

ई-स्टैम्पिंग और ई-रजिस्ट्रेशन

डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने बताया कि वसीक के रजिस्ट्रेशन करवाते समय 19999 रुपये से अधिक की अषटाम डियूटी को कैशलेस किया जा रहा है। ई-स्टाम्प सेवा केंद्रों और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के अधिकारित बैंकों से बिना किसी कमीशन के प्राप्त किए जा सकते है, जिसके लिए केवल ई-स्टाम्प पेपर के समान राशि ही देनी पडती है, 1999 रुपये से कम अष्टम डियूटी के लिए मैनुअल अष्टाम पेपर का उपयोग किया जा सकता है जोकि बिना किसी कमिशन के अष्टाम फ्रोश से प्राप्त किए जा सकते है। वसीका लिखवाने के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए है, जिसमें वसीका , संपत्ति की कीमत या वास्तविक लेनदेन की कीमत दर्ज हो 500 रूपये फीस है। इसी तरह मुखतयारनामा,इकरारनामा,वसीयत,गोदनामा के वसीके और वसीके शोध के लिए 200 रुपये, कोई भी वसीका जिसमें संपत्ति का लेन-देन ना हो 100 रुपये, तबादले या बिना किसी लेनदेन वाला वसीका 50 रुपये और इनके अलावा कोई भी और वसीके के लिए 25 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।

निर्देशो के अनुसार वसीके पर लगने वाली फीस संबंधी भी बोर्ड पर विवरण दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को अष्टाम डियूटी में दो फीसदी की छूट है। इनके अलावा अपॉइंटमेंट,वसीके की रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी और हैल्पलाईन नंबर बारे भी जानकारी दी जाएगी

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)