
आम आदमी क्लीनिक की तर्ज पर सेवा के लिए 1.80 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी – डीसी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): First installment of Rs 1.80 crore released for service on the lines of Aam Aadmi Clinic – DC : डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने सोमवार को कहा कि जिले के 36 स्वास्थ्य संस्थानों में आम आदमी क्लीनिक की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 1.80 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गयी है । इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिन स्वास्थ्य संस्थानों में आम आदमी क्लीनिक की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड किया जाना है, उनमें 33 प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल है,जिनमें से 27 ग्रामीण और छह शहरी क्षेत्र से संबंधित हैं।इसके इलावा तीन शहरी डिस्पेंसरियों में भी आम आदमी क्लीनिक की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवायी जाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि ज़िले की इन 36 स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी क्लीनिक की तर्ज़ पर अपग्रेड करने के लिए कुल 6.66 करोड खर्च किए जाने है चुने हुए स्वास्थ्य संस्थानो के बुनियादी ढाँचे को अपग्रेड करने संबंधी प्रत्येक क्लीनिक के लिए पांच लाख रुपये की पहली किश्त जारी की गयी है । 41 तरह के मेडिकल टेस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को आम आदमी क्लीनिक से जुड़े सभी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय के भीतर लोगों के लिए बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जा सकें।