
पहले बर्गर खाया फिर बर्गर वाले के फोन से 25 हजार कर लिए ट्रांसफर
NEWS360BROADCAST
जालंधर : (सतपाल शर्मा)First ate burger then transferred 25 thousand from burger seller’s phone थाना-5 के अधीन आते इलाके में बर्गर की रेहड़ी वाले से ठग ने उसी के फोन से 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। बर्गर वाले मोहित ने बताया कि वे रूटीन में बर्गर बनाते समय अपना फोन चार्जिंग पर लगा देता है। एक व्यक्ति उसके पास आया और बर्गर खाने लगा। बर्गर खाने के बाद उसने पैसे गूगल पे करने के लिए कहा। उसे पता ही नहीं चला कि कब ठग ने उसका फोन उठाया और पैसे ट्रांसफर कर लिए। उक्त ठग को उसका पासर्वड भी कैसे पता था? इसके बारे में भी जानकारी नहीं है। थाना-5 में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जा रही है।