
Amritsar: समारोह में डांस करते हुए की फायरिंग, साथ नाच रहे युवक की छाती में गोली लगने से मची अफरा-तफरी
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक समारोह में डांस के दौरान की फायरिंग में एक गोली नाच रहे नौजवान की छाती में लग गई। आनन-फानन में घायल नौजवान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ थाना कंबो की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हरमन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी अपनी शिकायत में हीरा सिंह ने कहा कि उसका भांजा पवनदीप सिंह और उक्त आरोपी एक समारोह के दौरान भांगड़ा डाल रहे थे। इस दौरान आरोपी हरमन सिंह और जिम्मी ने हर्ष फायरिंग करनी शुरु कर दी। तभी उनके द्वारा चलाई गई एक गोली उसके भांजे पवनदीप सिंह की छाती में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।