
America के स्कूल में गोलीबारी, नाराजगी के चलते पूर्व ट्रांसजेंडर स्टूडेंट ने की फायरिंग, 6 की मौत
NEWS360BROADCAST
अमेरिका: Firing in America’s school, due to resentment, former transgender student opened fire, 6 died: अमेरिका के नैशविले में एक स्कूल से आज एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है जहाँ एक पूर्व ट्रांसजेंडर स्टूडेंट ऑड्री ने सुबह 10:30 बजे अपने ही स्कूल में फायरिंग करना शुरू कर दी। इस घटना में 6 की मौत हो गई। यह मामला द कोवेनेंअ स्कूल का है जहाँ पढ़ चुकी पूर्व ट्रांसजेंडर स्टूडेंट ऑड्री आज सुबह 2 राइफल और एक हैंडगन लेकर स्कूल पहुंची और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल में पहुंची और ऑड्री को मार गिराया। पुलिस को ऑड्री के पास से 2 राइफल और एक हैंडगन मिले हैं। सूचना देते हुए पुलिस ने कहा कि 28 साल की ऑड्री इसी स्कूल की स्टूडेंट थी। असल में वह ट्रांसजेंडर थी लेकिन सोशल मीडिया पर खुद की पहचान पुरुष बताती थी।
जाँच में नैशविले पुलिस के प्रवक्ता डॉन अरोन ने कहा कि ऑड्री ने यह सब नाराजगी के चलते किया है। उनके अनुसार वह इस बात से नाराज थी कि उसे जबरदस्ती एक क्रिश्चियन स्कूल भेज दिया गया था।
आपको बता दें कि इस हादसे में तीनों मृतक बच्चे 9 साल के थे, जिनमें से एक बच्ची हैली स्क्रग्स स्कूल के चर्च के पादरी चैड स्क्रग्स की थी। दो अन्य बच्चों की पहचान एवलिन डिकॉस और विलियन किन्नी के तौर पर हुई है। मरने वाले तीन लोगों में एक सब्स्टीट्यूट टीचर सिंथिया पीक (61), स्कूल कस्टोडियल माइक हिल (61) और कोवेनेंट हेड कैथरीन कूंस (60) शामिल हैं।
जाँच के दौरान पुलिस को आरोपी ऑड्री के पास से स्कूल के मैप मिले और यह भी पता चला कि वह कई दिनों से स्कूल का सर्वे कर रही थी।