कपूरथला में Office में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (कपूरथला/पंजाब)

कपूरथला: गर्मी के मौसम के चलते पंजाब भर से आग लगने की ज्यादा घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा घटना पंजाब के कपूरथला से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला के जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स में स्थित एक ऑफिस के बाहरी हिस्से में आज दोपहर आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

शुरूआती तौर पर आसपास के दुकानदारों ने अग्निशमन सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और तुरंत फायर बिर्गेड को भी सूचित किया। घटना आज दोपहर 12 बजे के करीब की बताई जा रही है।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि यह आग बिजली की तारों में शार्ट सर्किट की वजह से लगी है, जिससे वहां स्थित एक ऑफिस के साइनबोर्ड और बाहरी हिस्से में आग लग गई।

Related posts

रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अमृतसर-बढ़नी के बीच चलाई स्पेशल Train, पढ़ें खबर..

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जून माह में वसूला 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व

पंजाब में गर्मी का कहर जारी, जानें अपने शहर का आज का तापमान