अमृतसर की मशहूर स्वीट्स शॉप पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (अमृतसर/पंजाब)

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के लॉरेंस रोड पर स्थित बंसल स्वीट्स में आज सुबह तड़कसार आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग दुकान के किचन में लगी थी और धीरे-धीरे फैलते हुए रेस्टोरेंट तक पहुंच गई। स्वीट शॉप में आग लगने से अंदर काम कर रहे वर्कर्स में अफरा -तफरी मच गई। आग लगने की सूचना करीब 4 बजे स्टाफ द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर नगर निगम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 4 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि लॉरेंस रोड पर बंसल स्वीट्स में आग लग गई है। जिसके बाद वह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। लेकिन आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Related posts

रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अमृतसर-बढ़नी के बीच चलाई स्पेशल Train, पढ़ें खबर..

Amritsar: पूर्व अकाली सरपंच पर Firing, पड़ोसी बना हत्यारा

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जून माह में वसूला 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व