CANADA से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में लगी आग, पायलट की सूझबूझ ने बचाई 74 यात्रियों की जान

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (विदेश)

विदेश: कनाडा के टोरंटो से न्यूयॉर्क शहर जा रही इंडेवर एयर फ्लाइट के कॉकपिट में अचानक आग लग गई। फ्लाइट में आग लगने से हड़कंप मच गया। जहाज में आग लगने से अंदर बैठे यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान जोखिम में पड़ गई। लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया और विमान में सवार 74 यात्रियों की जान बच गई।

सूत्रों के अनुसार हादसे के वक़्त इंडेवर एयर फ्लाइट 4826 CRJ-900 में 74 पैसेंजर सवार थे। दरअसल टोरंटो से न्यूयॉर्क सिटी जा रहा विमान 3 फरवरी को सुबह 6:47 बजे टोरंटो एयरपोर्ट से टेकऑफ हुआ था। टेक ऑफ के चंद मिनटों बाद ही इसके कॉकपिट में आग लग गई। जिसके फ़ौरन बाद पायलट ने समझदारी दिखाते हुए फ्लाइट ने यू-टर्न लिया और विमान को टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंड कर दिया।

गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ है। अब इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है।

Related posts

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

जालंधर के नासिर ने साउथ कोरिया में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व कर बढ़ाया देश का नाम

पंजाब के नौजवान की फिलीपींस में मौत, पैतृक गांव में फैली शोक की लहर