
अमृतसर: ट्रांसफार्मर में लगी आग पहुंची गुरु नानक हॉस्पिटल, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जहां अमृतसर के सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल की इमारत में भीषण आग लग गई। लेकिन समय रहते दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और भीषण आग पर काबू पाया।
जानकारी मुताबिक आग लगने का कारण अस्पताल के साथ लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सबसे पहले आग ट्रांसफार्मर में लगी औऱ धीरे धीरे अस्पताल की इमारत तक पहुंच गई। फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। अभी तक इस हादसे में किसी भी जान हानि की कोई खबर नहीं है।
TAGS AmritsarFirefire departmentguru nanak hospitalPatienttransformerअमृतसरआगगुरु नानक हॉस्पिटलट्रांसफार्मरदमकल विभागमरीज