श्रीमद् भागवत कथा का पांचवां दिन, कथा का आनंद लेने पहुंचे DC विशेष सारंगल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/धर्म)

जालंधर: महानगर के साईं दास स्कूल ग्राउंड पटेल चौक में श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। जहां जालंधरवासी पिछले 4 दिनों से रोज़ाना प्रभु-भक्ति में मस्त होकर कथा वाचक जया किशोरी द्वारा सुनाई जा रही रस भरी श्रीमद् भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं। आज इस भक्तिमय आयोजन का पांचवां दिन है।

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन जालंधर के डीसी विशेष सारंगल अपनी पत्नी सहित उपस्थित हुए। डीसी सारंगल ने भी पत्नी सहित इस भक्तिमय आयोजन का आनंद लिया और प्रभु का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कथा वाचक जया किशोरी द्वारा गाए भजनों का भी आनंद प्राप्त किया। बालाजी सेवा परिवार के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने डीसी विशेष सारंगल का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आयोजन में आने के लिए तहे दिल से उनका स्वागत किया।

बता दें कि इससे पहले सांसद सुशिल रिंकू ने भी यहां आकर अपनी हाजरी लगाई थी और प्रभु का आशीर्वाद लिया था।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

HMV में सफलतापूर्वक कॉमर्स एलीट-2025 का हुआ आयोजन

HMV की छात्राएं शीर्ष पर