HMV में NSS शिविर का पांचवां दिन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष कैंप का पांचवां दिन क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ व्यतीत हुआ। लाल रंग के पेड़ों, टोपियों में सजे वॉलंटियर्स ने गुब्बारों के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने केक काट कर व क्रिसमस गीत गाकर इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

वालंटियर्स ने गांव गिलां में वृक्षारोपण में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा वहां आम, बबूल, जामुन, कढ़ी-पत्ता, ऐलोवेरा इत्यादि पौधे लगाकर पर्यावरण रक्षा में अपना योगदान दिया। कॉलेज में वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर विभिन्न स्थलों की सफाई की।

प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वॉलंटियर्स को एनएसएस कैंप लगाने के फायदों की चर्चा करते हुए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, सुश्री हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह व श्री परमिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम