अमृतसर में महिला वकील ने उठाया खौफनाक कदम, रोष में बार एसोसिएशन ने किया काम ठप - News 360 Broadcast
अमृतसर में महिला वकील ने उठाया खौफनाक कदम, रोष में बार एसोसिएशन ने किया काम ठप

अमृतसर में महिला वकील ने उठाया खौफनाक कदम, रोष में बार एसोसिएशन ने किया काम ठप

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

अमृतसर:Female lawyer took a scary step in Amritsar, Bar Association stopped work in anger:अमृतसर के झबाल रोड पर स्थित ग्रैंड सिटी में एक महिला वकील ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। यह घटना बीती शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय उसने यह कदम उठाया, वह घर पर अकेली थी। अभी फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

महिला के सुसाइड की खबर के बाद अमृतसर बार एसोसिएशन ने बुधवार को काम न करने की घोषणा की है। वहीं मृतका की पहचान तक़रीबन 28 वर्षीय हीना भनोट के तौर पर हुई है। वह झबाल रोड पर स्थित ग्रैंड सिटी में पति के साथ रह रही थी। लेकिन जब महिला वकील ने पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या की तो वह घर पर अकेली थी। बताया जा रहा है कि हीना की शादी 2020 में हुई थी और उनकी एक छोटी बेटी भी है।

दरअसल हीना भनोट का ससुराल पक्ष के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था, जिसका केस अभी कोर्ट में है। हीना पिछले 5 सालों से सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी। वहीं देर शाम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतका के भाई के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल उसका भाई भी पेशे से वकील है और पिता अमृतसर में जज के रीडर हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)