HMV में फैशनिस्टा-2025 द ग्लैम शो का किया गया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्य नेतृत्व अधीन एवं स्नातकोत्तर फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से फैशनिस्टा-2025 द ग्लैम शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में हरमिलन कौर बैंस गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट तथा फर्स्ट लेडी आफ जालंधर श्वेता धीर उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि स्वरूप वाइस प्रेजीडेंट डीएवीसोएमसी नई दिल्ली व चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणिमा सूद, डॉ. जसलीन कौर सीईओ आर्थोनोवा अस्पताल जालंधर, डॉ. पूजा कपूर, कपूर अस्पताल जालंधर, रोनिता सीईओ एवरग्रीन पब्लिकशन जालंधर, सोनिया अग्रवाल, सुनीता सूद, नर्गिस सूद, डॉ. सुधीर शर्मा, अजय गोस्वामी सचिव डीएवीसीएमसी एवं लोकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य कुंदन लाल अग्रवाल, डॉ. सुषमा चावला, अशोक परुथी, डॉ. पवन गुप्ता, एस.पी. सहदेव, ने इस शो में उपस्थित रहकर सभा की शोभा बढ़ाई।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सभी गणमान्य सदस्यों का संस्था परंपरानुसार प्लांटर व प्रेरणाबंधन भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के कौशल को उजागर करने का सुअवसर देना है ताकि भविष्य में वे इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस शो के माध्यम से हमारी संस्था छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है एवं असल जिंदगी में उन्हें मुश्किलों का सामना करने हेतु सक्षम बनाने में योगदान देती है। उन्होंने इस आयोजन हेतु प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नवनीता और आर्गेनाइजिंग सचिव एवं अध्यक्षा फैशन डिजाइनिंग विभाग रिशव को बधाई दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिन्होंने सहयोग दिया उनकी अथक मेहनत की सराहना की। जस्टिस (रिटा.) श्री एन. के. सूद ने कार्यक्रम की आयोजक टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग विषय के माध्यम से छात्राएं अपने कौशल को विकसित कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं ने अपने द्वारा निर्मित विभिन्न पहरावों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शोभित किया। विभिन्न विषयों से अलंकृत राउंड प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्राओं ने अलग-अलग पहरावों के माध्यम से दर्शकों के मन को मोहा। संस्था की छात्राओं ने लोक नाच प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदित बनाया।

इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों ने भी रैंप पर चल कर प्रोग्राम की शोभा को बढ़ाया। समागम के अंत में गणमान्य अतिथियों, स्पांसर्स, कोरियोग्राफर, मेकअप टीम के प्रति उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। शो को कोरियोग्राफ निखिल तथा मेकओवर अमित ने किया। संस्था के डीन यूथ वेलफेयर डॉ. नवरूप, डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी, डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया व फैशन डिजाइनिंग विभाग के संकाय सदस्यों जसकरन, रजनीत व जसकोमल व समुचित आयोजक टीम को सम्मानित किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

PCMSD कॉलेजिएट स्कूल में मेंटल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

DAV कॉलेज द्वारा विश्व एड्स दिवस 2025 पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

HMV के फैकल्टी सदस्य ने 9वें इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स में मुख्य वक्ता के रूप में लिया भाग