
जालंधर में किसान संगठनों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेल यातायात जाम
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Farmers’ organizations blocked the national highway and rail traffic in Jalandhar :पंजाब राज्य के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत लतीफपूरा क्षेत्र में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई के तहत लोगों के जो घर गिराए गए थे, इस मामले में किसान एवं श्रमिक संगठनों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेल यातायात जाम कर दिया गया। जालंधर नगर के धन्नोवाली गांव के सामने प्रातः 11:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। धरना देने वाले संगठन लोगों के पुनर्वास की मांग पर रेलवे लाइनों पर बैठे हैं एवं राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक दिया गया है।