गाड़ियों के नीचे कुचल कर मारे गए किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए किसान लखीमपुर खीरी रवाना, 75 घंटे का देगें धारण - News 360 Broadcast
गाड़ियों के नीचे कुचल कर मारे गए किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए किसान लखीमपुर खीरी रवाना, 75 घंटे का देगें धारण

गाड़ियों के नीचे कुचल कर मारे गए किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए किसान लखीमपुर खीरी रवाना, 75 घंटे का देगें धारण

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(जालंधर)पंजाब के अलग अलग जिलों से किसान उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में धरना प्रदर्शन के लिए रवाना हो गए हैं। अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला से किसान अपनी गाड़ियों व ट्रेनों से रवाना हुए हैं। लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद किसानों में सरकार प्रति काफी रोष है और इंसाफ न मिलने के कारण लगातार ही धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसको लेकर लखीमपुर खीरी में 75 घंटे तक विशाल धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ दिया जाएगा।

किसान केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्रीय मंत्री आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। फिलहाल अभी धरना का समय निश्चित नहीं किया गया है। अगर इंसाफ न मिला तो किसान जत्थेबंदियों का कहना है कि पक्के तौर पर ही लखीमपुर खीरी में बैठ जाएगें। ज्यादा से ज्यादा किसानों को लखीमपुर खीरी में पहुंचने की अपील जत्थेबंदिों की तरफ से की जा रही है। किसानों का जत्था 18 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक लखीमपुर खीरी में धरना और मांग करेंगे कि किसानों के हत्यारे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा टेनी को सख्त सजा दी जाए। अजय मिश्रा को पद से हटाकर उन्हें भी दंडित किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि आंदोलन के दौरान जिन किसानों के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कई किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए थे। उन्हें भी रद्द किया जाए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)