न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (हरियाणा/राज्यों)
किसान अब दिन के समय में अपने खेतों में दे सकेंगे पानी, 2 शिफ्टों में मिलेगी बिजली
हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ती ठंड के चलते किसानों के लिए एक सुविधाजनक फैसला लिया है। उन्होंने किसानों को ठंड के कारण खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करते हुए ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है। इस नए नियम के अनुसार अब किसानों को दिन के समय में 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी, जिससे किसान रात की बजाय अब दिन के समय में अपने खेतों में पानी दे सकेंगे।
सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 2 शिफ्टों में बिजली आपूर्ति दी जाए। सरकार के इस निर्णय से किसानों को बहुत सुविधा होगी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर से किसानों द्वारा सरकार को इस परेशानी से अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।