मानव सहयोग स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक ढंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में गीत संगीत के अतिरिक्त विद्यार्थियों ने रैंप वॉक भी किया। इस अवसर पर मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का खिताव क्रमशः युवराज सिंह और जगदीप ने अपने नाम किया।

विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को भी एक दूसरे के साथ सांझा किया। विद्यालय की प्राचार्या रजनी शर्मा जी ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में पूरी निष्ठा के साथ कर्म और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन