न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: मानव सहयोग स्कूल, शाहपुर, जालंधर ने अपने प्रांगण में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए “विदाई समारोह” का आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार, प्रबंधन विभाग के सदस्य, सभी शिक्षकगण और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। इस अवसर को और खास बनाने के लिए “गीत-संगीत” के अलावा लोक नृत्य और मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया। “रैंप वॉक” के दौरान बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने “मॉडलिंग” करते हुए अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।
इस दौरान बारहवीं कक्षा के छात्र दिलजीत सिंह को “मास्टर एम.एस.एस.” और बबलीन कौर को “मिस एम.एस.एस.” चुना गया। निर्णायकों की प्रशंसा और सवालों का सही उत्तर देने के बाद ये चयन हुआ। प्रधानाचार्या सपना कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे इस विद्यालय में सीखे गए कौशल का व्यवहारिक जीवन में सफलतापूर्वक उपयोग करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपनी उपलब्धियों से विद्यालय, परिवार, और समाज का नाम रोशन करें।