BREAKING: चाय की दुकान में धमाका, सिलेंडर फटने से लगी आग, 5 लोग बुरी तरह झुलसे

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (लुधियाना)

पंजाब के लुधियाना शहर से एक चाय की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट की खबर सामने आई है। मिली सूचना के अनुसार गिल रोड स्थित गोबिंदपुरा विश्वकर्मा चौक पर चाय की दुकान में सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में कई ग्राहक जो दुकान पर चाय पीने आए थे और आसपास के लोग भी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में लोगों द्वारा भर्ती करवाया गया है।

दुकान में सिलेंडर फटने के हादसे के बाद दुकान में आग लग गई जिसकी चपेट में कई लोग और वहां खड़े वाहन भी आ गए। जिसके बाद तुरंत लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। कहा जा रहा है कि चाय कि दुकान चला रहे व्यक्ति को गैस लीकेज की बदबू आई जिसके बारे में उसने आसपास के लोगों को सूचित किया, तभी अचानक दुकान में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया।

Related posts

लुधियाना में 2 परिवारों में खूब चली लाठियां, पैसों के लेन-देन का था मामला

बड़ी उपलब्धि: TRIDENT ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन में मिली जगह

Ludhiana: ज्वेलर की दुकान पर बदमाशों का धावा, बंदूक की नोक पर नकदी और गहने ले हुए फरार