इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का JEE मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन, एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर मारी बाजी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाउन के विद्यार्थियों का में एनटीए स्कोर उत्कृष्ट रहा। एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जबकि अर्पित गुप्ता ने 99.79, जयंत गुप्ता ने 99.29, सूर्यांश बक्शी ने 98.10, अजितेश ने 96.99 तथा अक्षत जैन ने 93.11 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

PCMSD कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग का अत्यंत उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2024 में हुई 70 प्रतिशत प्लेसमेंट

HMV में बाली से पधारे पद्मश्री आगस इंद्रा उदियाना