HMV की बायोइनफॉरमैटिक्स की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय की एमएससी बायोइनफॉरमैटिक्स सेमेस्टर एक व तीन की छात्राओं ने जीएनडीयू परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। सेमेस्टर एक में दलजीत कौर ने 9.17 एसजीपीए, सिमरन जस्सल ने 8.67 एसजीपीए तथा सिमरन ने 7.33 एसजीपीए प्राप्त किए।

वहीं सेमेस्टर तीन में लवलीन कौर ने 9.88 एसजीपीए, मीनल महेंद्र ने 9.83 तथा रवीशा बिरवाल ने 9.63 एसजीपोए प्राप्त किए। कॉलेज के प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह तथा पूर्णिमा भी उपस्थित थी।

Related posts

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ग्रोथ मॉनिटरिंग पहल के लिए नॉर्थ इंडिया से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप चयनित

PCMSD कॉलेज की कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के ज़रिए सफाई के बारे में फैलाई जागरूकता