
प्राइवेट कॉलेजों से छीना जा रहा है एग्जामिनेशन के अधिकार, छात्र हो रहे हैं परेशान
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर): Examination rights are being taken away from private colleges, students are getting upset :पंजाब टेक्निकल बोर्ड द्वारा पंजाब में प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों के एग्जाम सरकारी आईटीआई/पॉलिटेक्निक कॉलेजों में करवाए जाने के निर्देशों से प्राइवेट पॉलिटेक्निक और उनमें पढाई करने वाले छात्रों में रोष है। इसके बारे में जानकारी देते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ कॉलेजिस एंड स्कूल्ज ऑफ़ पंजाब ने बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि इस फैसले से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कॉन्फ़ेडरेशन के अध्यक्ष अनिल चोपड़ा, पॉलिटेक्निक एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों के ज़्यादातर छात्र गांव से आते हैं और वह बस सर्विस कम होने के कारण एग्जाम देने पहुँच नहीं पाते। ज़्यदातर कॉलेजों ने छात्रों को बस की सुविधा दी होती हैं। इस में अगर छात्रों को सरकारी कॉलेजों में एग्जाम देने के लिए जाना पड़ेगा तो वह कैसे जाएंगे यह बड़ी चुनौती बन सकती है। इसके इलावा अगर देखा जाए तो कभी भी परीक्षा को लेकर कोई समस्या खड़ी नहीं हुई है जिसके लिए सिस्टम को बदला जाए। प्राइवेट कॉलेजो द्वारा छात्रों की परीक्षा के लिए हर सुविधा का प्रावधान किया जाता है और सरकार बोर्ड के सभी नियमों के अधीन ही एग्जाम करवाए जाते हैं। उन्होंने बोर्ड से सिस्टम को पहले की तरह रखने की अपील की तांकि छात्रों और कॉलेजों को कोई परेशानी न आये।