
DAV कॉलेज, जालंधर में पंजाबी माह के संदर्भ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Essay competition was organized in context of Punjabi Month at DAV College, Jalandhar : डीएवी कॉलेज, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग के पंजाबी साहित्य सभा मंच ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिन और पंजाबी माह के संदर्भ में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना व प्रो. मंजीत सिंह ने इस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था। छात्रों को निबंध लेखन हेतु तीन विषय दिए गए थे। निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. दिनेश, प्राध्यापक, राजनीति शास्त्र विभाग जी द्वारा किया गया। बीकॉम की छात्रा धन्वी शारदा ने पहला, बीकॉम कंप्यूटर साइंस की तनिष्का ने दूसरा और बीकॉम की समरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, पूर्व प्राचार्य श्री एमएल एरी, कॉलेज के पूर्व छात्र सदस्य व डोनर श्री आरके गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना व पंजाबी विभाग के शिक्षक प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. मनजीत सिंह, प्रो. मनप्रीत, प्रो. पवन उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाबी साहित्य सभा की यह एक अच्छी पहल है। साहित्य सभा के प्रभारी डॉ. किरणदीप कौर ने सभी का धन्यवाद किया।