गौ-रक्षकों और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, 4 को पकड़ कर POLICE को सौंपा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (गुरुग्राम/क्राईम)

हरियाणा के गुरुग्राम में गौरक्षकों की टीम ने मिली सूचना के आधार पर वाटिका चौक से गुजरती गौतस्करों की पिकअप गाड़ी का पीछा किया। जिस दौरान गौ-तस्करों और गौ-रक्षकों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। काफी देर तक आरोपियों की गाड़ी का पीछा करने के बाद उनकी गाड़ी का टायर फट गया और उन्हें काबू कर लिया गया। इस दौरान गौ-रक्षकों ने 4 गौ-तस्करों को काबू कर लिया हालांकि 2 मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। दरअसल उन्हें सूचना मिली थी कि 6 लोग पिकअप गाड़ी में 4 गायें और 2 बछड़े लेकर मेवात जा रहे थे।

जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए गौ-रक्षकों ने उनका पीछा किया और उन्हें काबू किया। वहीं गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें उन्हें 2 बछड़े ही मिले मिले। यहां गौ तस्करों का आरोप है कि जब वह आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे तो उन्होंने उनपर फायरिंग भी की थी। वहीं गौ-रक्षकों ने पकडे 4 गौ तस्करों को पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है और 4 गायों की तलाश की जा रही है

Related posts

Jalandhar: मकसूदां मंडी फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, अवैध हथियार बरामद

साहनेवाल स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉकेज खत्म, फिर से शुरू हुई रद्द ट्रेनों की आवाजाही

जालंधर में लूट की घटना को अंजाम देते लुटेरों को लोगों ने पीछा कर पकड़ा, जमकर की धुनाई