
अमृतसर के होटल में हो रही थी बिजली की चोरी, पकड़े जाने पर PSPCL ने लगाया लाखों का जुर्माना
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक एेसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाओगे। जहां हलका तरनतारन में बिजली चोरी की चैकिंग दौरान होटल जेएस गिल रैस्टोरैंट काजीकोट तरनतारन बिजली चोरी करता पकड़ा गया। इस होटल में कम्पैस्टर लगाकर बिजली के मीटर को बाइपास करके बिजली चोरी की जा रही थी।
जानकारी मुताबिक जब बिजली चोरी का लोड चैक किया गया तो यह 26 कि.वा. निकला। इस दौरान मौके पर होटल में 2 मीटर लगे थे और उपभोक्ता की तरफ से उक्त मीटरों को बाइपास करके /कम्पैस्टर लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी और इसी होटल में उक्त व्यक्ति उसी ही जगह पर 2 नंबर घरेलू मीटर से कमर्शियल बिजली का प्रयोग कर रहे थे। जिसकी एवज में कुल 11 लाख 23 हजार रुपए बिजली चोरी /अणअधिकारत प्रयोग का जुर्माना किया गया।
वहीं इस मामले में इंजीनियर जीएस खहरा उप मुख्य इंजीनियर तरनतारन ने बताया कि उपरोक्त चोरी के इलावा आज की चैकिंग दौरान अलग-अलग 40 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उपरोक्त के इलावा 7 लाख रुपए जुर्माना किया गया। सम्बन्धित बिजली चोरी केस एंटी पावर थैफ्ट वेरका में दर्ज करवा दिए गए हैं, जिससे उक्त आरोपियों खिलाफ बनती कार्रवाई की जा सके।