जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में लगाए प्लेसमैंट दौरान 80 उम्मीदवारो का रोज़गार के लिए चुनाव - News 360 Broadcast
जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में लगाए प्लेसमैंट दौरान 80 उम्मीदवारो का रोज़गार के लिए चुनाव

जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में लगाए प्लेसमैंट दौरान 80 उम्मीदवारो का रोज़गार के लिए चुनाव

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST : SATPAUL SHARMA

JALANDHAR : जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो (डीबीईई) दफ़्तर में मंगलवार को प्लेसमेंट कैंप के दौरान म्यूनिसिपल सिटी सर्वे जालंधर के लिए सर्वेक्षण कार्यकारी के तौर पर 80 बेरोजगार युवाओं का चुनाव किया गया। जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो के डिप्टी ड़ायरेकटर जसवंत राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम नगर सर्वेक्षण से संबंधित भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 117 बेरोजगार युवकों ने भाग लिया. इनमें से 80 उम्मीदवारों का मौके पर ही रोजगार के लिए चुनाव किया गया, जो इस योजना के तहत सर्वे एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करेंगे. डिप्टी ड़ायरेकटर ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने युवाओं से अधिक जानकारी के लिए 90569-20100 पर संपर्क करने को कहा ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)