
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस बंधे शादी के बंधन में, IPS ज्योति यादव के साथ लिए फेरे
NEWS360BROADCAST
- आप सुप्रीमो खराब मौसम के चलते नहीं पहुंच पाए
पंजाब : Education Minister Harjot Singh Bains tied the knot with IPS Jyoti Yadav बता दें कि बीते दिनों पंजाब के शिक्षा मंत्री और IPS ज्योति यादव की सगाई की बात सामने आई थी और सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो भी एक साथ देखी गई थी। लेकिन आज दोनों फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए।
जानकारी दे दें कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और IPS ज्योति यादव के नंगल के गुरूद्वारे में आनंद कारज हुए और दोनों शादी के बंधन में वंध गए है । शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी आने वाले थे,लेकिन खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच सके। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी IPS ज्योति यादव इस समय मानसा जिले में तैनात है।
शादी की तस्वीरें
पंजाब में आम आदमी की पार्टी की सरकार बनने के बाद शादियों का सिलसला
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले प्रदेश के CM भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की। यह मान की दूसरी शादी थी। इसके बाद संगरूर से AAP की विधायक नरिंदर कौर भराज (28) ने पार्टी के ही वर्कर मनदीप सिंह से शादी की। अब कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस IPS ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंधे हैं।