
के.एम.वी में मनाई गई इको-फ्रैंडली होली
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Eco-friendly Holi celebrated at KMV: भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय ऑटोनोमस कॉलेज जालंधर में होली का त्यौहार पूरी खुशी, जोश और उत्साह से मनाया गया। आपसी प्यार और भाईचारे के प्रतीक इस त्यौहार में होली के रंगों में सराबोर विद्यालय की प्राचार्या प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाया और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर होली पर आधारित अलग-अलग गीतों ने जहां माहौल को सुरमयी बनाया वहीं साथ ही खुशियों को दोगुना-चौगुना करने के लिए मिठाईयां भी बांटी गई। कॉलेज के द्वारा युवाओं को इको-फ्रैंडली होली मनाने का संदेश दिया गया ।
विद्यालय प्रिंसीपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस मौके पर समस्त के.एम.वी. परिवार को होली की शुभकामनाएं दी और कहा की ऐसे त्यौहार आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में खुशियां और आपसी प्यार वाला रंग भरने का काम करते हैं।
अंत में उन्होंने कहा की आपसी मेल-जोल और सौहाद्र्ध का प्रतीक यह त्यौहार एक बार इकट्ठे होकर विकास की राहों पर चलते हुए सफलता की नई शिखरों को छूने का सभी को संदेश देता है।