जालंधर के इस मैरिज पैलेस में समारोह के दौरान जमकर चले लात-घुसे और डंडे, मैनेजर घायल - News 360 Broadcast
जालंधर के इस मैरिज पैलेस में समारोह के दौरान जमकर चले लात-घुसे और डंडे, मैनेजर घायल

जालंधर के इस मैरिज पैलेस में समारोह के दौरान जमकर चले लात-घुसे और डंडे, मैनेजर घायल

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:During the ceremony in this marriage palace of Jalandhar, there was fierce kicking and sticks, manager injured:पंजाब के जालंधर शहर में कल एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि प्रभाकर मैरिज पैलेस में कल पैलेस स्टाफ और फंक्शन वालों के बीच बिजली के बिल को लेकर पहले तो ज़बरदस्त बहस हुई। फिर थोड़ी देर में बहस के बाद दोनों पक्षों के लोगों में लात-घूंसे और डंडे चले। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में पैलेस का मैनेजर बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में एक CCTV फुटेज भी सामने आई है।

 

 

 

 

 

मामला यह है कि पैलेस को एक परिवार ने शादी के लिए बुक करवाया था और उसकी पेमेंट एडवांस में पैलेस को दी थी, लेकिन पैलेस के प्रबंधकों ने मैरिज वाली पार्टी से पैलेस का बिजली बिल देने के लिए कह दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में पहले तो बहस हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। गेस्ट पार्टी का कहना था कि जब बुकिंग के समय सारे पैसे पहले ही दे दिए हैं तो अब बिजली बिल कहां से बनता है।

इस घटना के बारे में दूसरे पक्ष पैलेस के मैनेजर ने कहा कि उनका पैलेस मैरिज फंक्शन के लिए बुक करवाया गया था। जिसकी पार्टी ने बुकिंग फीस पहले दे दी थी, लेकिन उसमें बिजली का बिल अलग से रहता था। अब जब बिजली का बिल मांगा गया तो वह हंगामा करने लगे। इस दौरान पार्टी में मौजूद युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी और मैनेजर ऑफिस में तोड़फोड़ भी की। मैनेजर ने बताया कि मारपीट की इस घटना की शिकायत पुलिस थाना डिवीजन नंबर 2 में दे दी गई है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)