मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

मनोरंजन: पंजाबी के मशहूर गायक गैरी संधू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में एक लाइव शो के दौरान सिंगर पर दर्शकों की भीड़ के बीच में से आकर एक युवक ने हमला कर दिया। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिंगर परफॉर्म करते हुए ऑडियंस की तरफ उंगली कर इशारा करते हैं, जिसके कारण गुस्साए एक युवक ने स्टेज पर चढ़ कर सीधे सिंगर का गला पकड़ लिया।

हालांकि वहां मौके पर मौजूद घायक की सिक्योरिटी और पुलिस ने किसी तरह उक्त युवक को वहां से हटाया और हिरासत में ले लिया। बता दें कि गैरी संधू इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। हालांकि इस घटना के बारे में गायक और उनकी टीम ने कोई बयान जारी नहीं किया है। ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक एक वीडियो में यह भी सामने आया है कि गैरी संधू स्टेज से गाली का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस बात से भड़के युवक की संधू से बहस भी हुई। बहस के बाद गुस्साए व्यक्ति ने स्टेज पर चढ़ कर गायक पर हमला कर दिया और गैरी संधू का गला पकड़ लिया।

Related posts

HMV में प्रमोशन के लिए पधारी पंजाबी फिल्म “मेहर” की टीम

थाइलैंड की PM शिनावात्रा को “अंकल” कहना पड़ा महंगा, फोन बातचीत लीक मामले में संवैधानिक अदालत ने PM पद से किया सस्पेंड

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जून माह में वसूला 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व