Jalandhar: मामूली बहस के चलते एक प्रवासी ने दूसरे को दिया धक्का, इलाज के दौरान मौत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर में 2 प्रवासियों में हुए मामूली विवाद के चलते एक प्रवासी की बीते दिन मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार
प्रताप बाग मंडी रोड स्थित बने क्वार्टरों में रहने वाले दो प्रवासी मामूली सी बात में बहस करने लग गए। जिसके चलते एक ने दूसरे को छत से धक्का दे दिया और वह बेसमेंट में जा गिरा। जिसमें उसे काफी गंभीर चोटें आई थी।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल मूल रूप से निवासी बिहार के रहने वाले के रूप में हुई है। घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है, जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची गई थी। अब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने मौके से आरोपी प्रवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में कुंदन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब जल्द उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार अस्पताल ने उन्हें सूचना दी थी कि उक्त जगह पर यह घटना हुई थी और उसमें प्रवासी की मौत हो गई है।

Related posts

DAV कॉलेज में कल रविवार को होगा 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

KMV की छात्रा ने उत्तीर्ण की CSIR-UGC NET परीक्षा, प्रिंसिपल ने हरमन कौर को किया सम्मानित

इनोसेंट हार्ट्स में ‘धरोहर’ वार्षिकोत्सव संपन्न: मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत