
प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की निर्मम हत्या कर शव जलाया, माता-पिता पर FIR दर्ज
NEWS360BROADCAST
हरियाणा/कैथल:Due to love affair, brutally murdered daughter and burnt her body, FIR registered against parents:हरियाणा के कैथल से एक दिल को झिंझोड़ने वाला मामला सामने आया है। सूचना मिली है कि यहां एक परिवार ने प्रेम संबंधों के चलते अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर उसे गांव में ही जला डाला। तब से ही लड़की का प्रेमी युवक भी लापता है। यह सारा कांड पुलिस के सामने तब आया जब लड़के के परिजनों की शिकायत पर पुलिस गायब युवक की कलायत गांव में खोजबीन करने आई। पुलिस को गांव में पता चला कि गांव में एक लड़की की हत्या कर परिजनों ने उसका शव भी जला दिया है।
वहीं सुरक्षा एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के माता-पिता व इस घटना में उनका साथ देने वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। फिलहाल लड़की का प्रेमी अभी लापता है।
मिली जानकारी के अनुसार कलायत के नजदीकी गांव की एक नाबालिग लड़की और हिसार के एक गांव के युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवक अपने गांव से लड़की से मिलने के लिए कलायत गांव में पहुंचा था। आरोप है कि युवक-युवती के संबंधों का लड़की के परिवार वालों का पता लग गया। जिसके बाद उन्होंने लड़की को घर पर बंधक बना लिया और बाद में उसकी हत्या कर शव जला दिया। वहीं लड़की के प्रेमी युवक के साथ मारपीट भी की गई और युवक के परिजनों का कहना है कि तबसे युवक लापता है।
वहीं सुरक्षा एजेंट ने खुलासा करते हुए बताया कि परिजनों ने लड़की की हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से लड़की का गांव में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की की हत्या करने में उसकी मां, पिता और परिवार के अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं।
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस मामले में परिजनों द्वारा युवती की निर्मम हत्या की बात सामने आई है। जिसके आधार पर उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और लापता युवक की भी तलाश जारी है।