
मामूली विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, सिर पर बोतल मार पिता को उतारा मौत के घाट
न्यूज़ 360 मीडिया ब्रॉडकास्ट(शिमला)Due to a minor dispute, Kalyugi’s son took a dreadful step, killed his father by hitting a bottle on his head :हिमांचल की राजधानी शिमला से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। विकासनगर के एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मामूली कहासुनी के चलते मौत के घाट उतर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदि था और नशे में ही उसने शराब की बोतल से अपने पिता के सिर पर कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। पिता के बाद उसने अपनी दादी पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वह घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी। मृतक विजय सरकारी विभाग में तैनात था लेकिन उन्होंने वोलंटरी रिटायरमेंट ले रखी थी। मृतक की पत्नी काफी समय पहले ही घर छोड़ कर चली गई थी।
सूत्रों के अनुसार बाप-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। क्योंकि आरोपी कि दादी आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस को बताया कि वह जब अपने बेटे से मिलने विकास नगर आई,लेकिन जब वह मृतक के कमरे में गई तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था। जब उसने इस बारे में पोते नवप्रीत से पूछा तो उसने कुकर से उस पर भी वार कर दिया।
वहीं पुलिस ने मृतक की माँ की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 302 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी शिमला रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।