पंजाब के बॉर्डरस पर ड्रोन से लगातार हो रही नशा तस्करी, BSF ने बरामद किए नशीले पदार्थ - News 360 Broadcast
पंजाब के बॉर्डरस पर ड्रोन से लगातार हो रही नशा तस्करी, BSF ने बरामद किए नशीले पदार्थ

पंजाब के बॉर्डरस पर ड्रोन से लगातार हो रही नशा तस्करी, BSF ने बरामद किए नशीले पदार्थ

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

पंजाब:पंजाब में लगातार भारत-पाक सीमा पर पाक द्वारा घुसपैठ जारी है पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पंजाब में कभी कहीं और कभी कहीं नशीले पदार्थ फेंक रहा है।

आज पंजाब में दो ऐसे मामले सामने आए है पहला मामला जलालाबाद सेक्टर अबोहर के बीओपी एनएस वाला का है जहां से बीएसएफ जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान 01 मैग और 08 आरडी के साथ 01 पिस्तौल (30 मिमी कैलिबर), और 2.02 किलोग्राम हेरोइन के 02 पैकेट बरामद किए।

वहीं दूसरा मामला अमृतसर के बीओपी जेसीपी अटारी क्षेत्र का है जहां बीती रात लगभग 8.20 पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 1 ड्रोन की घुसपैठ का पता लगाया। इस दौरान जवानों ने घुसपैठ कर रहे ड्रोन पर गोलीबारी की और ड्रोन रोधी उपायों को सक्रिय कर दिया। इसके बाद 28 मार्च 2023 को तलाशी के दौरान वहीं से 2 किलो हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)