
गुरदासपुर में ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Drone-dropped weapons recovered in Gurdaspur : 17/18 जनवरी की धुंधली रात में, गुरदासपुर जिले के उंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ के एक दल ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। बीएसएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान बीएसएफ की टीम को पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज भी सुनाई दी।
इसके अलावा, क्षेत्र की प्रारंभिक खोज के दौरान, लकड़ी के आधार फ्रेम वाला एक पैकेट गांव – उंचा टकला, जिला – गुरदासपुर के बाहरी इलाके में खेत में पड़ा हुआ मिला।
इस पैकेट को खोलने पर 04 पिस्टल (मेड इन चाइना), 08 मैगजीन और 47 राउंड बरामद हुए। क्षेत्र की विस्तृत खोज जारी है।
बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर तस्करों के ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया।