
हरियाणा में वाहन चालक हो जाएं सावधान, राज्य में बेचीं जा रही हैं डुप्लीकेट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटस
NEWS360BROADCAST
हरियाणा: Drivers should be careful in Haryana, duplicate high security number plates are being sold in the state: हरियाणा में पुलिस ने एक डुप्लीकेट नंबर प्लेट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस ने भिवानी और फरीदाबाद में FIR भी दर्ज की है।
हरियाणा के परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को सचेत किया है कि वे ऐसे गिरोह से बचकर रहें और चालान से बचने के लिए विभाग द्वारा अधिसूचित कंपनी से ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तथा कलर कोडेड स्टिकर लगवाएं।
इस बारे में जानकारी देते हुए श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के अनुसार, नए और पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तथा कलर कोडेड स्टिकर लगवाना अनिवार्य है। ये पोर्टल www.hsrphr.com पर ऑनलाइन बुकिंग करवाकर लगवाए जा सकते हैं। इसके अलावा संबंधित कंपनी मैसर्स रोजमेर्टा रजिस्ट्रेशन प्लेट्स प्राइवेट लिमिटेड से इनकी होम डिलीवरी के लिए भी इस पोर्टल पर अनुरोध किया जा सकता है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तथा कलर कोडेड स्टिकर वाले वाहनों का चालान किया जाएगा।