
DAV ने बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मॉक टेस्ट का किया आयोजन
NEWS360BROADCAST
जालंधर:DAV conducted mock test based on multiple choice questions:जालंधर के डीएवी कॉलेज में सेंटर फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (सीसीई) की स्नातक कक्षाओं के छात्रों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मॉक टेस्ट का आयोजन किया। इस टेस्ट में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, एप्टीट्यूड, रीजनिंग और करंट अफेयर्स सहित 50 प्रश्न थे। मॉक टेस्ट में छात्रों की शानदार प्रतिभागिता रही, जिसमें बी ए तृतीय वर्ष के अनुराग देवल ने प्रथम, बीएससी अर्थशास्त्र तृतीय वर्ष की अर्शप्रीत कौर ने द्वितीय तथा बीबीए तृतीय वर्ष के अक्षत सूद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार ने छात्राओं को बधाई देते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और इस तरह की पहल के लिए सीसीई टीम को बधाई भी दी। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी सीसीई प्रो.पूजा शर्मा ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार,डीन एकेडमिक्स प्रो. पुनीत पुरी व सीसीई की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर सीसीई के अन्य सदस्य डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. विनोद कुमार, प्रो. पंकज बग्गा और श्री अभिषेक ने मॉक टेस्ट को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।